बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है। महिला ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने पड़ोसियों और शहर के रसूखदारों पर छेड़खानी और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। महिला प्रियंका सिंह, जो रेलवे के टीटीई अजय सिंह की पत्नी थी, ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर लाइव आकर पड़ोसियों पर उसे छेड़खानी और परेशान करने का आरोप लगाया। उसने इस लाइव वीडियो में कहा कि वह इस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रही है। यह घटना बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित साईं मंदिर के पास की है। तारबाहर टीआई जयप्रकाश गुप्ता और सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, और जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, तो प्रियंका की 14-15 साल की बेटी बालकनी में आई लेकिन दरवाजा नहीं खोला। पुलिस के दरवाजा तोड़ने की तैयारी के बीच महिला के पति अजय सिंह वहां पहुंचे और दरवाजा खोला। अंदर जाने पर पुलिस को प्रियंका फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसे बेड पर लिटाया गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। - महिला ने लगाए आरोप फेसबुक लाइव में महिला ने कई रसूखदार व्यक्तियों पर उसे चार साल से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। जिन व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें शामिल हैं: पप्पू यादव समर्पण हॉस्पिटल के डॉक्टर अजीत मिश्रा हाईकोर्ट एडवोकेट दीप्ति शुक्ला और उनके पति अनिल शुक्ला साईं मंदिर के पुजारी और उसका बेटा श्री राम ज्वेलर्स के मालिक विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल पुलिस जांच में जुटी: पुलिस ने कहा है कि महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, सवाल यह उठता है कि अगर महिला चार सालों से प्रताड़ित थी, तो उसने पहले पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की, या फिर उसे न्याय क्यों नहीं मिला? महिला की मौत के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है, और लोग न्याय की उम्मीद में हैं। जिला अस्पताल से मिली सूचना के अनुसार, महिला की जान नहीं बचाई जा सकी और अंततः उसकी मौत हो गई। 06 अक्टूबर 2024 / बिलासपुर