पटना,(ईएमएस)। बिहार के दरभंगा जिले के पूर्वी इलाके में बाढ़ के पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स लापता है, जिला प्रशासन एनडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश में जुटा है। इसकी पुष्टि दरभंगा के जिलाधिकारी ने की है। डीएम ने बताया कि दरभंगा जिले में अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक लापता है। सरकार ने मृतक के परिवार को सहायता राशि भी दी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कमला और कोशी नदी का पानी हर दिन कम हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ का पानी ज्यादातर घरों से निकल गया है। कुछ बाढ़ पीड़ित अपने घरों को लौट रहे हैं, जिनके गांव और घर अभी भी बाढ़ में डूबे हैं, वे अभी भी ऊंचे स्थानों पर हैं। सरकार की ओर से उन्हें हर तरह की राहत और मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि दरभंगा शहर से होकर गुजरने वाली बागमती नदी का पानी बढ़ रहा है। यह पानी सीतामढ़ी की ओर से आ रहा है, लेकिन पानी बढ़ने की गति काफी कम है। ऐसे में दरभंगा शहर पर अभी बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। इसके बावजूद प्रशासन बागमती नदी के जल प्रवाह पर कड़ी नजर रखे हुए है। सिराज/ईएमएस 06अक्टूबर24 ------------------