राज्य
06-Oct-2024
...


हाजीपुर (ईएमएस)। बिहार में वैशाली के हाजीपुर में देर रात औद्योगिक क्षेत्र में एक दुर्गा मंदिर के पास एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी थाने को दी। फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और चालक को अपने कब्जे में ले लिया। सुचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस युवक को सदर अस्पताल लायी। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा शव लेकर चले गए। मृतक के चाचा ने कहा कि दीपक अपने साले को लेकर रामाशीष चौक बस पर चढ़ाने गए थे। जहां से लौटने के दौरान सुल्तानपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दीपक दिल्ली में चाय का दुकान चलाता है। वह दुर्गा पूजा के बाद दीपक की बहन की शादी को लेकर फलदान तय था। इसी को लेकर दीपक कुछ दिन पहले दिल्ली से अपने घर आया था। पवन सोनी/ईएमएस 06 अक्टूबर 2024