राज्य
05-Oct-2024
...


शून्य प्रतिशत पर लोन, खेती का बढ़ेगा रकबा - कोदो कुटनी उगाने वाले को बोनस, जैन कल्याण बोर्ड गठन को मंजूरी भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में दमोह जिले के सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। अब प्रदेश में किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपनी कृषि गतिविधियों को और मजबूत कर सकेंगे। सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की योजना को जारी रखने को स्वीकृति दी है। साथ ही खेती का रकबा बढ़ाकर 1 लाख हेक्टेयर करने का फैसला लिया गया है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में मिलेट्स का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। दमोह जिले में हवाई पट्टी को उन्नत बनाने का फैसला लिया गया है, जिसके लिए कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा और निवेश के अवसर बढ़ सकें। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि रानी दुर्गावती के नाम से एक संग्रहालय बनाया जाएगा। इस संग्रहालय में थिएटर सहित सभी आधुनिक सुविधाएँ होंगी, जिससे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित किया जा सके। साथ ही डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की। कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास और विभिन्न सामाजिक योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के बाद पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रेस वार्ता कर इन फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने जैन समाज के कल्याण के लिए जैन कल्याण बोर्ड का गठन का निर्णय लिया है। बोर्ड में एक अध्यक्ष और दो सदस्य होंगे। उनके ऑफिस और मानदेय का भी प्रबंध होगा। इस बोर्ड के अध्यक्ष के पहले दो साल श्वेतांबर और बाद के दो साल दिगंबर समाज से अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में 3900 रुपए बोनस कैबिनेट ने किसानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में प्रति हैक्टेयर 3900 रुपए की प्रति हैक्टेयर अतिरिक्त राशि किसानों को दी जाएगी। इसका रकबा एक लाख हैक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कोदा कुटनी और रागी जैसे श्री अन्न का उत्पादन बढ़ाने किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा मिलट्स का मध्य प्रदेश में उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। जबलपुर मदन महल पहाड़ी पर संग्रहालय बनेगा रानी दुर्गावती संग्रहालय मदन महल पहाड़ी के चारों तरफ विकास कर डेवलप किया जाएगा। इसके लिए एक समिति बनाई है। इसमें चार मंत्रियों को शामिल किया गया है। इसमें थिएटर और ओपन थिएटर भी होगा। शासकीय और स्वशासी महाविद्यालय को एक किया नर्सिंग कॉलेज में दो श्रेणियां थीं- लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग। पहले एमपी सरकार ने चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक ही मंत्रालय बना दिया था। अब फिर से शासकीय और स्वशासी महाविद्यालय को एक ही यानी शासकीय महाविद्यालय कर दिया गया है। कैबिनेट में जैन आयोग को मंजूरी मिली मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, जैन आयोग को मंजूरी दी है। एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष होगा। दिगंबर जैन समाज और श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष दो-दो साल के लिए होंगे। इनके ऑफिस और मानदेय का प्रबंध भी है। ये हमारे घोषणा पत्र का हिस्सा भी था। तीन योजनाओं में हितग्राहियों के खातों में डाले रुपए मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, आज हम तीन योजनाओं में पैसा डाल रहे हैं। लाड़ली बहना 1574 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 332 करोड़, पीएम उज्ज्वला योजना और गैर पीएम उज्ज्वला योजना के लिए 28 करोड़ रुपए आज सिंगल क्लिक पर ट्रांसफर कर रहे हैं।