इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश की चर्चित शख़्सियतों में से एक प्रवीण कक्कड़ द्वारा लिखित और शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित बहुप्रतिक्षित पुस्तक ‘दंड से न्याय तक’ का विमोचन 6 अक्टूबर को मध्यप्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसके दास करेंगे। शिवना प्रकाशन इंदौर की प्रमुख श्रीमती ज्योति जैन के अनुसार ऑनलाइन मार्केट की प्रमुख वेबसाईट पर यह पुस्तक प्री-बुकिंग में ही धूम मचा रही है। उनके अनुसार पुस्तक की विमोचन के पहले शुरू हुई बुकिंग ने ‘दंड से न्याय तक’ पुस्तक को बेस्टसेलर पुस्तकों की श्रेणी में देश में 8 वें स्थान पर ला दिया है। पुस्तक को विमोचन से पहले मिल रहे ज़बरदस्त रिस्पांस से पूरी प्रकाशन और संपादन टीम गदगद है। प्रकाशन टीम ने बताया कि प्रवीण कक्कड़ की यह पुस्तक मध्यप्रदेश के किसी लेखक की शायद इस तरह की पहली ही पुस्तक होगी जिसके विमोचन से पहले ही मीडिया और सोशल मीडिया में ज़बरदस्त चर्चा शुरू हो चुकी है। अक्टूबर माह में नवरात्रि के चौथे दिन बाज़ार में आ रही इस पुस्तक का पुलिस से लेकर मीडिया जगत और पुस्तक प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है। पुस्तक ‘दंड से न्याय तक’ में मुख्यतः पुलिस के नये कानून ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’ (बीएनएसएस) और पुराने क़ानून ‘भारतीय दंड संहिता’ (आईपीसी) के बीच के बदलाव को बेहद सरल भाषा में अंकित किया गया है। कहा जा रहा है कि यह पुस्तक पुलिस, प्रशासन, क़ानून के विद्यार्थियों और वकीलों के साथ साथ आम जनता के लिये भी बेहद उपयोगी साबित होने वाली है। इस पुस्तक के माध्यम से जहां पाठकों को नये और पुराने पुलिस क़ानूनों की पेचीदगियों/बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगा, वहीं बहुत सी अनकही जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।