05-Oct-2024
...


-दस माह में पांचवीं बार मिली धमकी -तीन दिन पहले महांकाल मंदिर को भी उड़ानें की मिल चुकी है धमकीं इन्दौर (ईएमएस) याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं। आप भी अपनी तैयारी रखें।.... इन शब्दों के साथ इन्दौर स्थित देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की धमकी का ई मेल मिला है। इन्दौर के एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की धमकी का यह ई मेल एयरपोर्ट सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशल मेल आईडी पर आया है। मेल के अंत में जय महाकाल और जय आदि शक्ति भी लिखा हुआ है। बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को विगत दस महीनों में पांचवी बार इस तरह की धमकी मिली है और इन्दौर में कई अन्य संस्थानों जिनमें हास्पिटल, स्कूल और सेन्टर गवर्मेंट के डीआरडीओ के महत्वपूर्ण संस्थान शामिल हैं पिछले दिनों इसी तरह की धमकीं भरें ई मेल मिल रहे हैं। हालांकि उन सभी मामलों में हाई सिक्योरिटी चेकिंग के बावजूद कुछ नहीं मिला है फिर भी पुलिस और अन्य एजेंसियों ने ऐसे ई मेल को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की है। इन्द्र एयरपोर्ट के उड़ानें के मिले इस ताजा ई मेल के बाद एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह ने अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ एरोड्रम थाने में केस दर्ज करवाया है। एरोड्रम थाने में दर्ज रिपोर्ट में एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि यह धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एन आई एल विषय नाम से जनरल शिवा मेल आईडी से आया था। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। धमकी में -याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं। ... आप भी अपनी तैयारी रखें।.. इन शब्दों के साथ मेल के आखिरी में जय महाकाल और जय आदि शक्ति भी लिखा हुआ है। मामले में एरोड्रम थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 351 (4) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू करते सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है। वहीं एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। हालांकि ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि अभी तीन दिन पहले उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी वहीं तीन दिन पहले ही राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट को मिले पत्र में मध्य प्रदेश-राजस्थान के रेलवे स्टेशन, महाकाल मंदिर समेत धार्मिक स्थलों में विस्फोट करने की बात लिखी थी। हनुमानगढ़ स्टेशन सुपरिटेंडेंट को मिले धमकी पत्र में पत्र भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया था। लेकिन इन्दौर एयरपोर्ट सिक्योरिटी कमांडेंट को मिले मेल के अंत में जय महाकाल और जय आदि शक्ति लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने अपनी सभी सहयोगी एक्सपर्ट एजेंसियों के साथ जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 05 अक्टूबर 2024