सेंसेक्स 800 , निफ्टी 200 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट बनी रही। इसका कारण दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी होना है। आज सुबह बाजार बाजार लाल निशान पर खुला और ये गिरावट समय के साथ ही बढ़ती रही। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 808.65 अंक करीब 0.98 फीसदी नीचे आकर 81,688.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 200.25 अंक तकरीबन 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ ही 25,049.85 के स्तर पर बंद हुआ। गत दिवस भी बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। जानकारों के अनुसार मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष से उपजी चिंताओं के कारण भी बाजार गिरा है। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी में आज केवल दो सेक्टर ऐसे रहे जो लाभ के साथ ही बढ़त पर बंद हुए। आईटी शेयरों की बात की जाए तो इंफोसिस, विप्रो, कोफोर्ज, और टेक महिंद्रा के शेयरों के बल पर निफ्टी आईटी ने कुल 0.36 फीसदी की बढ़त बनाई। इंफोसिस का शेयर आज सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों में रहा। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के बैंक के शेयरों में भी कुल 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी। आज निफ्टी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 2.10 फीसदी उछले। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 37 नुकसान के साथ ही नीचे आये हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, बीपीसीएल और हीरो मोटोकॉर्प में 3.54 फीसदी तक की गिरावट रही जबकि इंफोसिस, ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा मोटर्स और विप्रो उन 13 शेयरों में से थे, जो 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ ही लाभ पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे जबकि भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार में कमजोरी देखने को मिली। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के खतरे ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 82,244 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50, 68 अंक की गिरावट के साथ 25,181 पर कारोबार करता दिखा।वहीं एशिया-प्रशांत बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। यह वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट और मध्य पूर्व में बढ़ते तनावों के चलते हुआ। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक गिरा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.09 प्रतिशत नीचे आया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.49 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 0.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि कोस्डाक इंडेक्स 0.74 प्रतिशत ऊपर गया। गिरजा/ईएमएस 04 अक्टूबर 2024