04-Oct-2024
...


-झिरवल को देख विधायक हीरामन भी कूदे, जाल ने बचाई दोनों की जान मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने शुक्रवार को मंत्रालय की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए। उनके साथ विधायक हीरामन खोसकर भी कूद गए, लेकिन नीचे जाल बिछा होने से दोनों की जान बच गई। दोनों को मौके पर मौजूद पुलिस ने जाल से बाहर निकाला। गिरने के कारण डिप्टी स्पीकर झिरवल की गर्दन पर चोट आई है और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। जांच के लिए डॉक्टरों की टीम मंत्रालय पहुंची। डिप्टी स्पीकर झिरवल, जो उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी गुट के विधायक भी हैं, धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ हैं। उन्हें और अन्य आदिवासी विधायकों को यह फैसला शिंदे सरकार के फैसले का विरोध करते देखा गया। झिरवल ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की, लेकिन जब उनकी बात नहीं बनी, तो उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदने का फैसल लिया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय के समर्थन में नारे भी लगाए। झिरवल ने सीएम शिंदे से मुलाकात से पहले कहा था कि प्लान बी तैयार है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि सीएम उनकी बात नहीं मानते हैं, तो वे अन्य कदम उठाने को तैयार हैं। एक घंटे में उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। घटना के बाद मंत्रालय अफरा तफरी मच गई और कामकाज ठप हो गया है। सिराज/ईएमएस 04अक्टूबर24