ट्रेंडिंग
04-Oct-2024
...


-आध्यात्मिकता के जरिए से स्वच्छ और स्वस्थ समाज पर की चर्चा जयपुर,(ईएमएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राजस्थान के सिरोही जिले में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 4 से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर आध्यात्मिकता के जरिए से स्वच्छ और स्वस्थ समाज की दिशा में चर्चा की। इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। सम्मेलन में शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला एवं संस्कृति, मीडिया, राजनीति और समाज सेवा से जुड़े 15 से ज्यादा देशों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हो रही हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार शाम को ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई थीं, और वहां सुरक्षा व्यवस्था के तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। जिला प्रशासन ने व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए शांतिवन में जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की स्कैनिंग की गई। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का सामान ले जाने की इजाजत नहीं है। द्रौपदी मुर्मू को ब्रह्माकुमारीज का करीबी माना जाता है। ब्रह्माकुमारीज एक आध्यात्मिक आंदोलन है जिसकी स्थापना 1930 के दशक में हैदराबाद, सिंध में हुई थी। यह आंदोलन मानव शरीर और सामाजिक पहचानों से परे जाने के महत्व पर जोर देता है, जिसे ध्यान के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। ब्रह्माकुमारीज का उद्देश्य आत्म-चेतना पर केंद्रित वैश्विक संस्कृति स्थापित करना है, जिसमें शरीर के बजाय आत्माओं के रूप में पहचान की धारणा को महत्व दिया जाता है। इस शिखर सम्मेलन में आध्यात्मिकता, जागरूकता, और मानवता की सेवा के कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जो कि एक स्वस्थ और समर्पित समाज की स्थापना के लिए जरुरी है। सिराज/ईएमएस 04अक्टूबर24 -------------------