04-Oct-2024
...


जकार्ता,(ईएमएस)। इन दिनों दुनियां के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के मामले बढ़ते नजर आए हैं। वैसे कुछ ऐसे भी देश हैं जहाँ भूकंप के झटके महसूस वक्त-वक्त पर होते रहते हैं। इनमें इंडोनेशिया भी शामिल है, जहां शुक्रवार तड़के भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है। भूकंप के इस झटके से किसी तरह के कोई जान-माल के नुक्सान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के संबंध में बताया गया है कि भूकंप इंडोनेशिया के टोबेलो से 119 किलोमीटर नॉर्थ में आया है। भारतीय समयानुसार इंडोनेशिया में शुक्रवार 4 अक्टूबर तड़के 2 बजकर 23 मिनट पर भूकंप का झटका आया। इंडोनेशिया की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया है कि आज आए इस भूकंप की गहराई 157.8 किलोमीटर रही है। भूकंप का केंद्र ज्यादा गहराई में होने से इसका हल्का झटका ही संबंधित क्षेत्रों के साथ ही आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया है। सुकून की बात यह है कि इस भूकंप से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हिदायत/ईएमएस 04अक्टूबर24