व्यापार
04-Oct-2024
...


- सेंसेक्स 250 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,200 के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के खतरे ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 82,244 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50, 68 अंक की गिरावट के साथ 25,181 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स के आधे से ज्यादा शेयर गिरावट में कारोबार करते नजर आए। सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फाइनेंस में दर्ज की गई, इसके बाद एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और टाटा स्टील के शेयरों में भी नुकसान हुआ। वहीं टीसीएस 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा, इसके बाद इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और आईटीसी में मामूली बढ़त देखी गई। निफ्टी 50 में केवल दो शेयर बढ़त में रहे– जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी, जबकि 38 शेयरों में गिरावट आई, जिनमें बीपीसीएल सबसे ज्यादा गिरा। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में थे, सिर्फ आईटी इंडेक्स 0.23 फीसदी की मामूली बढ़त पर रहा। रियल्टी इंडेक्स में 2.65 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, इसके बाद मेटल और मीडिया इंडेक्स में भी गिरावट रही। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टरों में भी गिरावट का दौर जारी रहा। ब्रॉडर मार्केट्स में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.48 प्रतिशत और बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कोहराम मच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट के बीच बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी-50 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुए। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और इंडेक्स डेरिवेटिव्स के नए नियम लागू होने से बाजार में नकारात्मक माहौल बना हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि लगातार विदेशी फंड की निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है। शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1769.19 अंक की भारी गिरावट लेकर 82,497.10 पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 546.80 अंकों या 2.12 प्रतिशत लुढ़ककर 25,250.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एशिया-प्रशांत बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। यह वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट और मध्य पूर्व में बढ़ते तनावों के चलते हुआ। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक गिरा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.09 प्रतिशत नीचे आया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में मामूली बढ़त दर्ज की गई। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.49 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 0.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि कोस्डाक इंडेक्स 0.74 प्रतिशत ऊपर गया। सतीश मोरे/04अक्टूबर ---