खेल
04-Oct-2024
...


जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान तेम्बा बवूमा को इस बार भी एसए टी20 लीग के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा। वहीं पिछले बार भी बवूमा पर किसी ने बोली नहीं लगायी थी। बवूमा के अलावा एक अन्य खिलाड़ी टोनी डि जोर्जी पर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगायी। वहीं सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स पर सबसे बड़ी बोली लगी। रीजा को एमआई केपटाउन ने 2.08 करोड़ रुपए में खरीदा। हेंड्रिक्स को पिछले सीजन में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स ने रिलीज किया था। नीलामी में 6 फ्रेंचाइजी के पास कुल मिलाकर 13 जगह ही खाली थीं। इस कारण ज्यादातर खिलाड़ी नहीं बिके। वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराणा को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। पथिराणा को . जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा। वह दक्षिण अफ्रीकी लीग में पहली बार खेलेंगे। लीग में वाइल्ड कार्ड के जरिए एक खिलाड़ी को जोड़ने की अनुमति होती है। ये खिलाड़ी कोई भी हो सकता है। विदेशी खिलाड़ी को भी लिया जा सकता है। एसस20 एसए20 क्रिकेट लीग में देश भर की छह टीम शामिल होती हैं। इस प्रतियोगिता (टूर्नामेंट) के पहले विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप थे। गिरजा/ईएमएस 04 अक्टूबर 2024