भोपाल, (ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधान सभा में गांधी एवं शास्त्री जयंती पर बुधवार सुबह 09 बजे स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एपी सिंह, प्रमुख सचिव विधान सभा के साथ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पहले परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तदुपरान्त पुस्तकालय कक्ष में गांधी तथा शास्त्री के चित्र पर सूत की मालाओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई । साथ ही सामूहिक रूप से ज्ञान ज्योति प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर विधान सभा प्रमुख सचिव श्री सिंह ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा तथा शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन मूल्य हम सब के लिए अनुकरणीय हैं। आज आर्टीफिशियल इण्टेलिजेंस के युग में हमें अपने मूल चिंतन व सनातन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेना होगा तभी यह जयंती सार्थक होगी । इसके बाद प्रमुख सचिव ने अधिकारियों व भवन नियंत्रक के साथ विधानसभा परिसर में स्वच्छता अभियान का अवलोकन किया। हिदायत/ईएमएस 02अक्टूबर24