वाराणसी (ईएमएस)। गाँधी जयंती की पूर्व संध्या 1अक्टूबर, 2024 को देश के जाने माने वैज्ञानिक एवं समन्वयक,अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र, बी एच यू डॉ आर. एन. खरवार नें बताया की महात्मा गाँधी नें अपने जीवन में स्वच्छता का सन्देश सर्वप्रथम दिया था। उन्होंने अपनी जीवन संगिनी कस्तूरबा गाँधी को भी मलिन बस्तियों में जाकर साफ सफाई करने को प्रेरित किया था और सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया था। डॉ खरवार उत्कृष्टता केंद्र के सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों, अधिकारियों -कर्मचारियों के साथ फावड़ा उठाया और केंद्र के परिसर का समतलीकरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में कहा कि हम सभी को धरती माँ की सफाई का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को चाहे वह वैज्ञानिक, किसान, नौजवान हो, भारत माता का ऋणी है। प्रोफ खरवार को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश का कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, फिर भी उन्हें जमीन से जुड़ा व्यक्ति माना जाता है। कार्यक्रम में प्रोफ पी. दलाई, जे. एस. परमार, आर के निगम के नेतृत्व में बच्चों नें रंगोली, प्रश्नोत्तरी एवं डांडिया नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी। डॉ नरसिंह राम / 02 अक्टूबर/2024