जीवाजी विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी की धूम ग्वालियर ( ईएमएस ) जीवाजी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं संचार विभाग में नए सत्र की शुरुआत के अवसर पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जहां सीनियर ने जूनियर्स को पढ़ाई संबंधी टिप्स दिए। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सभी छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशक एवं पुस्तकालय विज्ञान विभाग अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बताया कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में देश के 30 % छात्र ही ऐसा शुभ अवसर प्राप्त कर पा रहे हैं। इसलिए अवसर का लाभ प्राप्त करें और अपना सर्वोत्तम दे। पुस्तकालय विभाग अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको हर वह पुस्तक उपलब्ध करा सकता हूं, जिसकी आपको आवश्यकता है। इसलिए पुस्तकों को अपनी दोस्त बनाएं और सफलता प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि समाज कार्य विभाग अध्यक्ष विवेक बापट ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और कोई भी पढ़ाई संबंधित समस्या होने पर छात्रों को मदद का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय कुलानुशासक एस.के.सिंह ने मोबाईल का उचित उपयोग करते हुए छात्रों को समय पर नींद, भोजन और शिक्षा लेने पर जोर दिया और विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का महत्व बताया। वही पत्रकारिता एवं संचार विभाग अध्यक्ष एस.एन.मोहपात्र ने पत्रकारिता का महत्व बताते हुए छात्रों को पत्रकारिता क्षेत्र में मुकाम हासिल करने के लिए दिल लगाकर अध्ययन करने के लिए शुभकामनाएं दी। पार्टी में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम स्वरुप सिद्धार्थ वैश्य को मिस्टर फ्रेशर और विशाखा शर्मा को मिस फ्रेशर चुना गया। वही गौरव जामोद और सुनिधि बंसल को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए डॉ.भुवनेश तोमर, डॉ.सत्येंद्र नगायच, पुष्पेंद्र तोमर, राघवेंद्र गोयल, देवेंद्र सिकरवार, मिनी मंगल, शुभम चौधरी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पार्टी आयोजक छात्र जानवी तोमर, अनुज अग्रवाल, श्रेया पचौरी, लक्षिता भार्गव, तनु कौरव सहित पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।