बेरूत,(ईएमएस)। ईरान समर्थित मिलिशिया समूह हिज्बुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह और कई अन्य कमांडरों की हत्या के बाद भी इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हमले जारी रखे हैं। लेबनानी सरकार के मुताबिक इजराइली हवाई हमलों में अब तक एक हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं और हजारों घरों से जाने को मजबूर हैं। इन हमलों ने देश में मानवीय संकट बढ़ा दिया है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। हवाई हमलों में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन कई गंभीर हैं। हाल के दिनों में इजराइल ने लेबनान की सीमावर्ती गांवों में जमीनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है और उसके निशाने पर हिज्बुल्लाह के ठिकाने हैं। जहां हिज्बुल्लाह ने इजराइल से अपने नेता हसन नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है, वहीं लेबनानी सरकार युद्धविराम के लिए राजनयिक प्रयास कर रही है। इस बीच, नागरिकों के बीच सुरक्षा की चिंता बढ़ती जा रही है, और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सिराज/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024