-भक्त उठा रहे सवाल- आखिर लड्डू में पैकेट कहां से आया? अमरावती,(ईएमएस)। तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसादम् विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि नया मामला सामने आ गया। जानवरों की चर्बी के बाद तिरूपति के लड्डू में अब गुटका का पैकेट मिला है। यह देखकर प्रसाद खाने वाले भक्त कहने पर मजबूर हो गए कि भगवान यह क्या हो रहा है। क्या तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) लोगों की भावनाओं से खेल रहा है। पिछली सरकार के दौरान पाया गया था कि लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली तेल का इस्तेमाल होता है। अब पिछले सप्ताह एक भक्त को प्रसाद के लड्डू में गुटखा का पैकेट मिला है। आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले के ग्रामंतरा मंडल के तहत गोलागुडेम पंचायत कार्तिकेय टाउनशिप के निवासी डोंथु पद्मावती 19 सितंबर को तिरुमाला तिरुपति मंदिर दर्शन करने गए थे। मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने लड्डू का प्रसाद लिया और घर लौट आए। इसके बाद 22 सितंबर को पड़ोसियों और रिश्तेदारों को प्रसाद बांटने के लिए जब इसे खोला गया तो लड्डू में गुटखा का पैक निकला। यह देखकर वह हैरान रह गए इसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। अब भक्तों के बीच यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर लड्डू में पैकेट कहां से आया? आशंका जताई जा रही है कि लड्डू बनाते समय कोई गुटखा खाने के लिए इसे लाया होगा तो यह गिर गया होगा या इस्तेमाल की गई सामग्री में मिलावट हो सकती है। 2012 में भी तिरुपति बालाजी के लड्डू में गुटका का पैकेट मिला था। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में परोसा जाने वाला महाप्रसाद लड्डू अब महाविवाद का कारण बन गया है। गाय के घी में बनने वाले लड्डू में सूअर की चर्बी मिले होने की घटना से भक्त दुखी हैं। ऐसे में ऐसी घटना चिंता बढ़ा रही हैं। सिराज/ईएमएस 01अक्टूबर24