खेल
01-Oct-2024
...


कराची (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के कई क्रिकेटरों को फिटनेस ठीक करने को कहा है। पीसीबी ने इन क्रिकेटरों से कहा है कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। पीसीबी के अनुसार टीम के फिटनेस ट्रेनर और फिजियो एक और फिटनेस जांच करेंगे क्योंकि कई खिलाड़ी इस महीने की शुरू में ही फिटनेस मानदंडों पर खरे नहीं उतरे थे। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों के पास केंद्रीय और घरेलू अनुबंध हैं, उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि फिटनेस पर कोई समझौता नहीं होगा और और उन्हें टीम के फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा तय जरुरी मानदंडों को पूरा करना होगा। इस अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा था कि फिटनेस के संबंध में किसी भी खिलाड़ी से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। पाक टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार खराब रहा है और उसे बांग्लादेश तक से हार का सामना करना पड़ा। दोनो ही प्रारुपों के कोच ने समय-समय पर टीम की फिटनेस पर सवाल उठाये थे। उनका कहना था कि फिटनेस नहीं होने से खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। गिरजा/ईएमएस 01 अक्टूबर 2024