गया (ईएमएस)। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नककटों ने वैष्णव धर्म को बर्बाद करने के लिए तिरुपति महाराज के प्रसाद में मछली का तेल मिलाया है। बोधगया में अपने भक्तों से उन्होंने कहा कि अब शांति नहीं बल्कि सनातनी क्रांति की आवश्यकता है। ताकि देश से जात-पात व छुआछूत का भेदभाव मिट सके। हमारा उद्देश्य यह है कि हिंदुओं की बेटी-बहन पर अत्याचार न हो। पाल घर जैसा कांड भी नहीं हो। रामायण नहीं जलाई जाए। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जैसा व्यवहार हुआ वैसा भारत में न हो। इस दौरान उन्होंने बिहार और बिहार के लोगों की काफी तारीफ की और कहा कि मैं बिहार आता हूं तो दिल में बहार आ जाती है। उन्होंने 160 किलोमीटर पदयात्रा करने की बात कही है। पवन सोनी/ईएमएस 30 सितंबर 2024