राज्य
28-Sep-2024
...


- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर भड़के अजय राय लखनऊ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर घाटी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बनाने में सहूलियत हो जाएगी। इस बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पलटवार करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अजय राय ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भाजपाई लोग केवल झूठी बातें करते हैं। उनके नेता केवल बड़बोले बोलते हैं। योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा और वे जम्मू-कश्मीर में जाकर लोगों को बरगला रहे हैं। अजय राय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हत्या, महिला दुराचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था की खबरें आ रही हैं। योगी आदित्यनाथ को अपने राज्य की स्थिति पहले संभालनी चाहिए, तभी कहीं जाकर अन्य मुद्दों पर बात करनी चाहिए। अजय राय के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। राय ने भाजपा पर झूठी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले अपने राज्य को संभालें, फिर जम्मू-कश्मीर और पीओके की बातें करें। उनका यह बयान भाजपा के दावों और योजनाओं पर सीधा हमला है। योगी आदित्यनाथ के बयान ने विपक्ष को प्रतिक्रिया देने का मौका दे दिया है, और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।