राज्य
27-Sep-2024
...


- महिलाओं के हमले में घायल हुए 4 पुलिसकर्मी - वीडियो वायरल प्रतापगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिसवालों पर महिलाओं का हमला होने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन महिलाएं पुलिस टीम पर हमला करती नजर आ रही हैं। हमले से बचने के लिए पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गांव की है। पुलिस की एक टीम राजू सरोज नामक व्यक्ति के घर नोटिस तामील कराने गई थी। पुलिस के पहुंचते ही घर की महिलाएं आक्रोशित हो गईं और उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजू सरोज ने पट्टी कोतवाली के पुलिस अधीक्षक से किसी मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच का जिम्मा पट्टी के सीओ आनंद कुमार राय को सौंपा था। इसी मामले में राजू सरोज के जांच में हाजिर न होने पर पुलिस ने नोटिस देने के लिए टीम भेजी थी। इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून के रखवालों को भी अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है, और मामले की जांच की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की तरफ से हमलावर महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।