ज़रा हटके
27-Sep-2024
...


- शाही जिंदगी जीने की तस्वीरें हो रहीं वायरल दुबई,(ईएमएस)। अपने जीवन साथी के लिए अपना प्यार जताने के लिए लोग ना जाने क्या क्या करते हैं यह आज से नहीं सालों से चल रहा है जैसे मुगल शहंशाह ने अपने प्यार के लिए ताजमहल बनवा दिया था। आज भी लोग ताजमहल तो नहीं बनवा पाते लेकिन घर, फार्महाउस, होटल आदि खरीद लेते हैं। इस कड़ी में दुबई में रहने वाली एक महिला के लिए उसके करोड़पति पति ने एक द्वीप खरीद लिया है ताकि वह समुद्र तट पर सुरक्षित महसूस कर सके। 26 साल की सौदी अल नादक ने निजी द्वीप का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ साझा किया लिखा वह बिकनी पहनना चाहती थीं इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए द्वीप ही खरीद दिया। सौदी दुबई के बिजनेसमैन जमाल अल नादक की ब्रिटिश मूल की पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि वे एक गृहिणी हैं। हाई-प्रोफाइल कपल की मुलाकात तब हुई जब वे दोनों दुबई में पढ़ाई कर रहे थे और अब उनकी शादी को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं। सौदी सोशल मीडिया पर एक इनफ्लूएंसर के रूप में भी जानी जाती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपनी शाही जिंदगी को दिखाती रहती हैं। सौदी अल नादक ने कहा कि उनके पति ने एक पूरा द्वीप खरीदा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है जिसे एक सप्ताह से भी कम समय में 24 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। उन्होंने कहा कि वह और उनके पति निवेश के रूप में एक द्वीप खरीदने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि हम कुछ समय से निवेश के लिए ऐसा करने की सोच रहे थे और मेरे पति चाहते हैं कि मैं समुद्र तट पर सुरक्षित महसूस करूं इसलिए उन्होंने यह द्वीप खरीदा है। सौदी ने गोपनीयता और सुरक्षा कारणों से द्वीप के सटीक जगह के बारे में बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पति जमाल ने निजी रिट्रीट के लिए 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 374 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यूके में पैदा हई सौदी अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर विदेश में शानदार छुट्टियों, डिनर, डिज़ाइनर बुटीक में खरीदारी और इस तरह की जीवनशैली की तस्वीरें डालती रहती हैं। निजी आइलैंड के उनके वीडियो पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। कुछ यूजर्स उनके दावों की सच्चाई पर भी शक कर रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए सौदी ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि मुझसे कुछ लोग इतनी नफ़रत क्यों करते हैं। मुझे अपनी जीवनशैली सभी के साथ साझा करना पसंद है। सिराज/ईएमएस 27 सितंबर 2024