ज़रा हटके
27-Sep-2024
...


शिकागो (ईएमएस)। समय यात्रा या टाइम ट्रेवल एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लोगों को जितनी कम जानकारी है उतना ही ज्यादा वे उसके बारे में जानना चाहते हैं। इसके अलावा टाइम ट्रैवल के कई किस्से और दावे प्रचलित हैं। इसी कड़ी में एक पुरानी तस्वीर ने नई बहस छेड़ दी है। इस पुरानी तस्वीर में एक डरावनी डिटेल देखने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं। ज्यादातर लोग टाइम ट्रैवल से जोड़ रहे हैं। साल 1941 में एडवर्ड रॉस्कम द्वारा शिकागो के साउथ साइड पर ली गई दिमाग चकरा देने वाली ब्लैक ए़ंड व्हाइट तस्वीर ने कुछ गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तस्वीर में एक सिनेमाघर के बाहर आकर्षक कपड़े पहने बच्चों की एक कतार दिखाई दे रही है। इसमें सबसे आगे खड़े लड़के ने हाथ में आईपैड जैसा दिखने वाला कुछ पकड़ रखा है। लोगों का कहना है कि ये कोई टाइम ट्रैवलर है जो पास्ट में गया है। कई लोग लड़के के हाथ में आईपैड होने के इस दावे को पूरी तरह सच मान रहे हैं, जबकि कई लोगों ने कहा कि यह एप्पल आईपैड के बजाय सिर्फ एक बाइबिल या नोटबुक हो सकती है। एक यूजर ने कहा कि मुझे यह एक किताब की तरह लग रही है। ऐतिहासिक सिनेमा एटिकेट के बारे में विस्तार से बताते हुए, एक अन्य ने कहा फिल्म के शुरुआती दिनों में लोग पेन और नोटपैड लेकर जाया करते थे। एक शख्स ने सवाल उठाया कि अगर कोई टाइम ट्रैवल कर सकता है, उसके पास आईपैड है तब वह उसे लेकर मैं 1941 में द एल्ड्रिच फैमिली का मैटिनी देखने के लिए शिकागो के साउथ साइड क्यों जाएगा? आशीष/ईएमएस 27 सितंबर 2024