राज्य
24-Sep-2024
...


- उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं की बढ़ती हिम्मत और कानून-व्यवस्था की बेखौफ मानसिकता उजागर मुरादाबाद (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। मुरादाबाद में खनन रोकने गई राजस्व विभाग की टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला किया। खनन माफियाओं ने एसडीएम, तहसीलदार और खनन अधिकारी की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे टीम को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के ढेला नदी के पास की है, जहां अवैध खनन की सूचना पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पहुंची थी। मौके पर मौजूद लेखपाल ने बताया कि जैसे ही टीम ने खनन को रोकने की कोशिश की, माफियाओं ने गाड़ी से टीम पर हमला कर दिया। हालांकि, गन्ने के खेत में गाड़ी फंस गई, जिससे आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने दर्ज किया मामला: इस घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं की बढ़ती हिम्मत और कानून-व्यवस्था के प्रति उनकी बेखौफ मानसिकता को उजागर किया है।