23-Sep-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। साइबर ठग बीते कुछ दिनों से ट्राई की तरफ से लोगों को कॉल करके या मैसेज भेज कर उनके सिमकार्ड को ब्लॉक करने की धमकी देकर या फिर 4 जी से 5 जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। इस तरह की ठगी के सैकड़ों मामले बीते कुछ दिनों में साइबर फ्रॉड पोर्टल पर दर्ज किया गया है। साइबर ठग फोन कर कंज्यूमर्स को डराते हैं कि दो घंटे के भीतर आपका सिम कार्ड ब्लॉक होने वाला है। दूसरी तरफ वह सिम कार्ड को ऑनलाइन 4 जी से 5 जी में अपडेट कराने का भी झांसा देते हैं। इस तरह के मैसेज या कॉल ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑधारिटी ऑफ इंडिया) के नाम से लोगों को करके उनके साथ ठगी कर रहे हैं। इस तरह की कॉल आने पर सावधान हो जाएं और ठगों के किसी भी तरह के निर्देशों का पालन न करें, क्योंकि इस तरह की कॉल ट्राई की तरफ से नहीं बल्कि जालसाजों की ओर से की जाती है। ट्राई की ओर से यह साफ किया जा चुका है कि वह किसी भी प्रकार की कॉल मोबाइल धारकों को नहीं करते हैं। इस तरह की कॉल आने पर नजदीकी थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस तरह के एक ठगी का शिकार हुए दिल्ली के जसपिंदर सिंह सचदेवा, जब वह ओखला स्थित अपने ऑफिस में बैठे हुए थे तभी उनके मोबाइल पर एक टेलीकॉम कंपनी के नाम से कॉल आयी। जिसमें उन्हें कहा गया कि आपके 4 जी सिम को 5 जी कर देंगे। कॉल करने वाले ने उन्हें ऐप पर जाने को कहा। जिसके बाद सिम को अपडेट करने के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ करके ऑन करने को कहा। जसपिंदर सिंह सचदेवा ने जब फोन ऑन किया तो उन्हें, उनके बैंक खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए जाने का पता चला। जिस पर उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में केस दर्ज कराया। हालांकि 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के जरिये इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/23/सितम्बर/2024