- मामला पंहुचा थाने आगरा (ईएमएस)। पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी ये विवाद इतनी गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं कि मामला थाने तक पहुंच जाता है। ऐसा ही एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला मामला आगरा जिले से सामने आया है, जहां गोलगप्पे न खिलाने की वजह से पति-पत्नी के बीच बड़ा झगड़ा हो गया और मामला थाने तक पहुंच गया। पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे गोलगप्पे बहुत पसंद हैं, लेकिन पति उसे गोलगप्पे नहीं खाने देता। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई। पति का कहना है कि पत्नी ने गोलगप्पे न लाने पर खाना बनाना बंद कर दिया था। इस जिद के चलते पति ने भी गोलगप्पे लाना बंद कर दिया। जिससे झगड़ा और बढ़ गया। हालांकि, काउंसलर की कोशिशों से दोनों के बीच समझौता कराया गया और उन्हें घर भेज दिया गया है। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में 112 मामले आए, जिनमें से 12 का समझौता कराया गया। गोलगप्पे को लेकर हुआ यह झगड़ा उन मामलों में से एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनकर सामने आया।