राज्य
21-Sep-2024
...


शिमला (ईएमएस)। शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके कुछ आवश्यक परीक्षण किए। डॉक्टरों ने सीएम को आराम करने की सलाह दी है। जांच के बाद, मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओक ओवर लौट गए। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री को पेट में हल्का दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अल्ट्रासाउंड सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कराए। अच्छी खबर यह है कि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट सामान्य आई है। एहतियातन खून की जांच भी कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक भी ली थी और तब वह पूरी तरह स्वस्थ थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री सुक्खू पिछले साल अक्टूबर और जून 2023 में भी बीमार पड़े थे। तब डॉक्टरों ने उनके पेट में इन्फेक्शन और पैंक्रियाटाइटिस की समस्या बताई थी, जिसके बाद उनका दिल्ली एम्स और चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज हुआ था।