- वन विभाग अलर्ट लखनऊ (ईएमएस)। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मनकौटी गांव में शुक्रवार सुबह तेंदुए जैसी आहट से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। एक किशोर, जो बाग में शौच के लिए गया था, ने एक जंगली जानवर को देखा और उसका वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फॉरेस्ट रेंजर आलोक तिवारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दिया जानवर फिशिंग कैट, यानी बड़ी प्रजाति की जंगली बिल्ली हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। वन विभाग की टीम अब जानवर के पैरों के निशान की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि जंगल में वास्तव में कौन सा जानवर घूम रहा है। फिलहाल, विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।