लेख
21-Sep-2024
...


दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत। सीएम कार्यालय जाने, किसी फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने व केस पर टिप्पणी करने पर प्रतिबंध। मिली जमानत आप को, पर शर्तों के साथ। राजा राजा ही नहीं, मुकुट न जिसके माथ॥ केजरीवाल ने जेल से जमानत पर आने के अगले दिन प्रेस वार्ता करते हुए दो दिन बाद इस्तीफा देने की घोषणा की। अगले वर्ष फरवरी माह में होने जा रहे विस चुनाव में ख़ुद की ईमानदार छवि के आधार पर वोट माँगे। पद त्यागा है या चली, चतुराई से चाल। पाने सिंपैथी लहर, चले केजरीवाल॥ आप विधायक दल ने सर्वानुमति से आतिशी मार्लेना को विधायक दल का नेता चुना। वे सुषमा स्वराज व शीला दीक्षित के बाद तीसरी महिला सीएम होंगी। बीजेपी ने दिल्ली में आतिशी के केजरीवाल के हाथों की कठपुतली होने के पोस्टर लगाए। सुषमा शीला की तरह, हो दबंग व्यवहार। साबित कर दो हो नहीं, कठपुतली सरकार॥ वन नेशन-वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंज़ूर। नवंबर-दिसंबर में बिल आएगा जिसके अनुसार लोस-विस चुनाव एक-साथ होंगे व अगले 100 दिन में निकाय चुनाव होंगे। कांग्रेस व गठबंधन के अन्य दलों ने इसे असंभव व अव्यवहारिक तथा मुद्दों से भटकाने वाला बताया। हर हालत में साथ हों, सारे आम चुनाव। जनता भी अब चाहती, स्वीकारें बदलाव॥ आंध्रप्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने तिरुपति लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। लैब रिपोर्ट में मछली तेल और पशु चर्बी की पुष्टि हुई। खोज रहे प्रभु भोग में, लोभी लोग जुगाड़। हर हालत में रोकिए आस्था से खिलवाड़॥ ईएमस / 21 सितम्बर 24