राज्य
20-Sep-2024
...


- भूपेंद्र पटेल ने अमरेली जिले में 292 करोड़ रुपए के 77 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया - अमरेली को 42.48 करोड़ रुपए के खर्च से नवनिर्मित अत्याधुनिक बस पोर्ट की भेंट अमरेली (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अमरेली शहर एवं जिले को एक ही दिन में 292 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने 77 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गुजरात के विकास के रोडमैप का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं वाले बस पोर्ट देकर नागरिकों की जीवन जीने की सुगमता (ईज ऑफ लिविंग) बढ़ाने की शुरूआत कराई है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए आज अमरेली में अत्याधुनिक बस पोर्ट का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि अमरेली में 42.48 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित बस पोर्ट से अमरेलीवासियों सहित जिले के नागरिकों को आवागमन की आधुनिक सुविधा उपलब्ध हुई है। इस अत्याधुनिक एस.टी. बस पोर्ट के निर्माण से यात्रियों को आरामदायक सुविधाओं के साथ ही सहूलियत भरी यात्रा का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, यह बस पोर्ट अमरेली शहर की एक नई पहचान भी बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का जो संकल्प किया है, उसमें विकसित गुजरात का रोडमैप निर्धारित कर हमें तेजी से आगे बढ़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने विकास की एक नई राह बनाई है। गुजरात के सुदूरवर्ती और अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले सामान्य नागरिकों को भी हवाई यात्रा करने वाले नागरिकों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विकास के विभिन्न आयाम शुरू किए हैं। भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि अमरेली जिले में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं और भविष्य में और भी विकास कार्य क्रियान्वित होने जा रहे हैं। ऐसे में, यदि नागरिक भी इन कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें, तभी हम विकास के रोडमैप को हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मंत्र पर आगे बढ़ते हुए 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में गुजरात को नेतृत्व करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने गुजरात को 8000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तब तक विकास और विकास की गति रुकने या अटकने वाली नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज दूरस्थ क्षेत्रों के गांवों तक सड़क, पानी और बिजली पहुंचाने में मिली सफलता का भी उल्लेख किया। भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूरे राज्य में शुरू हुए स्वच्छता अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वच्छता किसी एक दिन के लिए नहीं, बल्कि यह सदैव के लिए हमारे स्वभाव का एक हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि हम सामूहिक प्रयासों से स्वच्छता को हमेशा के लिए कायम रख पाएंगे, तभी हम अपने गांवों और शहरों के साथ-साथ अपने राज्य को भी स्वच्छ और सुंदर बना पाएंगे। विधानसभा उप मुख्य सचेतक कौशिक वेकरिया ने जिले में हुए और भविष्य में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि अमरेली के लिए जब कभी कोई भी मांग की गई है, तब राज्य सरकार द्वारा खुले मन से जिले के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। सांसद भरत सुतरिया ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की सहृदयता और सरलता है कि जब कभी हम जनता के किसी भी कार्य को लेकर उनके पास जाते हैं, तब वे हमें धैर्य के साथ सुनते हैं और प्रत्येक समस्या का समाधान करते हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार के राग-द्वेष से सर्वथा मुक्त मुख्यमंत्री की कार्यशैली की हृदय से सराहना की। विधायक महेश कसवाला ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि मुख्यमंत्री आज अमरेली जिले की यात्रा पर हैं और इसके लिए उन्होंने अपना पूरा दिन दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई विकास कार्यों की सौगात से अमरेली जिले की विकास की गति और तेज होगी। सतीश/20 सितंबर