स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जोन क्र. 01, 08, 10, 12, 13, 14, 15, 16 एवं 20 के कर्मचारियों, सफाई मित्रों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 भोपाल (ईएमएस)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम के सहयोग से विभिन्न जोन कार्यालयों में निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में एन.सी.डी., स्क्रीनिंग, आभा आई.डी., आयुष्मान कार्ड, ई.के.वाई.सी. एवं आवश्यक जांच किये जाने के साथ ही दवा वितरण भी किया जायेगा। उक्त शिविरों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सकों के साथ ही अन्य सहयोगी स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार शनिवार, 21 सितम्बर 2024 को जोन क्र. 01 एवं 20 के लिए जोन कार्यालय क्र. 01 में, जोन क्र. 08 एवं 10 के लिए जोन कार्यालय क्र. 10 में, जोन क्र. 12 एवं 13 के लिए दुर्गा पहाड़ी मंदिर व जोन क्र. 14, 15, 16 के लिए इंद्रपुरी स्थित जोन कार्यालय क्र. 15 में षिविर आयोजित होंगा रविवार, 22 सितम्बर 2024 को जोन क्र. 02, 03, 04 एवं 05 के लिए जोन कार्यालय क्र. 02 में, जोन क्र. 06, 07 एवं 21 के लिए सेकेण्ड स्टॉप स्थित वार्ड कार्यालय क्र. 31, जोन क्र. 09, 11 एवं 17 के लिए सुपर शादी हॉल, बाग दिलकुशा व जोन क्र. 18 एवं 19 के लिए वार्ड क्र. 80 सांईनाथ कालोनी स्थित वाचनालय में शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविरों में आवष्यक व्यवस्थाओं एवं समन्वय हेतु संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। धर्मेन्द्र, 20 सितम्बर, 2024