ट्रेंडिंग
20-Sep-2024
...


लखनऊ (ईएमएस): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जारी तीखी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों नेता लगातार एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने एक बार फिर बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए तंज कसा, जिसमें उन्होंने लिखा, “भाषा से पहचानिए असली संत महंत। साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत।” इस पोस्ट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक सीधा हमला माना जा रहा है। यह ताजा बयानबाजी उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रही है, जहां भाजपा और सपा के बीच तीव्र मुकाबला देखा जा रहा है। दोनों ही दल एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं, जो आने वाले दिनों में और भी तेज हो सकता है। इससे पहले, अखिलेश यादव ने कहा था कि जो क्रोध करेगा वह योगी नहीं हो सकता। उनका इशारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर था। उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी तस्वीर देख लो और उनकी (योगी) तस्वीर देख लो, फिर माफिया कौन लगेगा। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में काफी हंगामा मचा था। अखिलेश ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता। इस बयान के बाद भाजपा और साधु-संतों के बीच नाराजगी देखी गई थी। माना जा रहा है कि अखिलेश का यह बयान सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए दिया गया था। - जुबानी जंग जारी उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग और भी तेज होती जा रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर लगातार हमलावर हैं, वहीं अखिलेश भी हर मौके पर पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।