ट्रेंडिंग
20-Sep-2024
...


- एआईएमआईएम ने जताई कड़ी नाराजगी मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र में कणकवली से बीजेपी के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, 24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू अपनी ताकत दिखा देंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल पहले से ही गर्म है, और यह बयान राज्य की राजनीति को और अधिक विवादित बना सकता है। नितेश राणे का यह बयान मराठी भाषा में दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा, “पुलिसवालों को छुट्टी पर भेज दो, फिर तुम अपनी ताकत दिखाओ, हम अपनी ताकत दिखाएंगे।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक विवाद और बढ़ गया है। - एआईएमआईएम ने दी तीखी प्रतिक्रिया असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने नितेश राणे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पठान ने कहा, कुत्ते भौंकते रहते हैं, लेकिन शेर को कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर मैंने ऐसी बात कही होती, तो अब तक जेल में होता। उन्होंने आगे कहा, नितेश राणे कहते हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर मारेंगे। अरे, पहले आओ, दो टांगों पर आओ और जाओगे स्ट्रेचर पर। वारिस पठान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी चुनाव के समय महाराष्ट्र में दंगे भड़काना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास राज्य में दंगे कराने के अलावा कोई और रणनीति नहीं है। - बयान की आलोचना नितेश राणे के इस बयान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने तीखी आलोचना की है। विपक्षी दलों ने इसे समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश करार दिया और मांग की कि नितेश राणे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।