क्षेत्रीय
19-Sep-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)गैंग बनाकर संगठित अपराध करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए फिरोजाबाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी बदरुल रहमान के गैंग को रजिस्टर्ड कर दिया है।इस गैंग के मेम्बर्स की पुलिस चार करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा संपत्ति कुर्क कर चुकी है।पंजीकृत होने के बाद इस गैंग के सभी छह सदस्य पुलिस की रडार पर रहेंगें।बदरुल रहमान के छह सदस्यीय इस गैंग में उसका एक बेटा भी शामिल है। मूल रूप से दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज और हाल निवासी रसूलपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर डाक बंगला निवासी बदरुल रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान पर न केवल फिरोजाबाद बल्कि आगरा और मेरठ के थानों में लगभग 36 केस दर्ज है। इन केसों में ज्यादातर मामले लूट,हत्या,धोखाधड़ी, जमीनों पर कब्जे से जुड़े है.पुलिस के मुताबिक इसके गैंग में बदरुल का एक बेटा भी शामिल है जिनका नाम शहरोज है, भी शामिल है।शहरोज पर सात केस दर्ज है।रसूलपुर थाना पुलिस ने पहले इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर बदरुल की चार करोड़ 40 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया था और अब इसका छह सदस्यीय गैंग लिस्टेड हो गया है। इस गैंग के सदस्यों में गैंग लीडर बदरुल रहमान के अलावा उसका एक बेटा शहरोज अन्य सदस्यों में जाबिद, माजिद, साजिद पठान,नवेद शामिल है।थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि इस गिरोह का नंबर डी 77 / 2024 है।उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की सर्विलांस आदि के जरिये निगरानी की जाएगी साथ ही इनके जमानतदारों पर भी नजर रखी जायेगी। ईएमएस