राज्य
19-Sep-2024


सिकंदराराऊ (ईएमएस)। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर शैफाली सुमन के कुशल दिशा-निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. हिमांशु राय के प्रभारत्व में स्वच्छ्ता पखवाड़ा संचालन के क्रम में अपना स्वच्छ परिवेश- संकल्प हमारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वयं एवं देश के नागरिकों में अपने परिवेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु जागरूक किया। महाविद्यालय में स्वच्छ्ता पखवाडा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मोत्सव दिवस-17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती- 2 अक्टूबर 2024 तक संचालित हो रहा है। महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न कार्यक्रम, जैसे- स्वच्छता संगोष्ठी, स्वच्छ्ता रैली, स्वच्छ यूनिफार्म प्रतियोगिता, स्वच्छ एवं आदर्श गाँव भ्रमण आदि कार्यक्रमों का आयोजन अग्रिम दिवसों पर किया जाएगा। अपना स्वच्छ परिवेश- संकल्प हमारा कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर राम बहादुर जी ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता को अपना उद्देश्य मानकर उसके प्रति समर्पण और कर्त्तव्य भावना के आधार पर कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इस सुअवसर पर विश्वनाथ प्रताप सिंह, अरवेश कुमार एवं राय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 19 सितंबर 2024