राष्ट्रीय
19-Sep-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में फ़िलस्तीन से जुड़े एक प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इस प्रस्ताव में एक साल के भीतर गाजा और वेस्ट बैंक पर इजरायल के कब्जे को समाप्त करने का आह्वान किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 193 सदस्यीय महासभा में पेश प्रस्ताव के पक्ष में 124 देशों ने मतदान किया, जबकि इसके विरोध में 14 वोट पड़े। वहीं, भारत समेत 43 देशों ने मतदान नहीं किया। बुधवार को पारित प्रस्ताव में मांग की गई कि इजरायल बिना किसी देरी के जल्द से जल्द और और इस प्रस्ताव के पारित होने के 12 महीने के भीतर फ़िलस्तीनी क्षेत्र में अपने कब्जे़ खत्म करे। इसमें यह भी कहा गया है कि इजरायल को बिना किसी देरी के आईसीजे द्वारा निर्धारित अपने दायित्वों का पालन करना चाहिए, जिसमें सभी सैन्य बलों को वापस बुलाना, सभी नई गतिविधियों को रोकना, सभी आश्रित निवासियों को निकालना, फ़िलस्तीनी क्षेत्र के अंदर बनाई दीवार के हिस्सों को हटाना और किसी भी गैर-कानूनी स्थिति को खत्म करना शामिल है। सुबोध\१९\०९\२०२४