19-Sep-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने फौरन ही एक्शन में आते हूए दबोच लिया। बाद में सामने आया कि युवक ने अपने परिवार वालो से हुई नाराजगी के बाद गुस्से में आकर डायल-100 पर कॉल कर एयरपोर्ट पर बम रखने की बात कही थी। जानकारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति द्वारा डायल-100 पर फोन लगा कर राजा भोज एयरपोर्ट पर बम रखकर उसे उड़ा देने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद फौरन ही बम डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा एयरपोर्ट के कोने-कोने की सर्चिंग की गई। हालांकि सर्चिंग के दौरान एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की कोई सदिंग्ध वस्तू नहीं मिली जिसके बाद टीमो ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जॉच करते हुए धमकी देने वाले आरोपी दशरथ सिंह उर्फ आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सुभाष कॉलोनी में रहने वाला आरोपी दशरथ सिंह उर्फ आशीष का अपने माता-पिता से आये दिन विवाद होता रहता है। पारिवारिक विवाद में युवक बार-बार ऐशबाग थाने पहुंचता जाता। युवक ने बताया कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं करती है, इसलिए उसने एयरपोर्ट पर बम रखे होने की झूठी खबर पुलिस को दी थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।  जुनेद / 19 सितंबर