19-Sep-2024
...


विशाल रैली का होगा आयोजन बुरहानपुर (ईएमएस) भाजपा सरकार चुनाव के मेनिफेस्टो में किए गए वादे से मुकर गई है मेनिफेस्टो में किसानों सोयाबीन 6 हजार गेहूं 2700 तथा धान को समर्थन मूल्य पर खरीदने का वादा किया गया था लेकिन 9 माह का समय बीत जाने के बाद भी वह अपने वादे को पूरा नहीं कर भूल गई है इस को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है आगामी 20 सितंबर 2024 को मध्य प्रदेश में किसानों के हित में किसान न्याय यात्रा निकाल रही है इसको लेकर बुरहानपुर में रिंकू टॉक और अजय रघुवंशी कांग्रेस दोनों गुट सक्रिय नजर आ रहे हैं न्याय यात्रा के संबंध में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री ने अपनी ओर से एक अपील जारी कर जिले के अधिक से अधिक किसानों को रैली में शामिल होने का निवेदन किया है तो दूसरी ओर शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मीडिया के माध्यम से किसानों से आग्रह किया है कि वह इस रैली को सफल बनाएं कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा में शहर के बुनकरों को भी इस यात्रा में शामिल किया है तथा किसान और बुनकरों से अपील की है कि वह 20 सितंबर सुबह 11:00 बजे गुर्जर भवन से निकलने वाली रैली में अपनी भागीदारी निभाकर रैली को सफल बनाएं किसान न्याय यात्रा के माध्यम से किसानों को सोयाबीन गेहूं धान और केले के उचित मूल्य दिलाने का वादा किया गया है इसी प्रकार बुनकर टेक्सटाइल और पावरलूम मजदूर की समस्याओं को इसमें शामिल कर न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है यह न्याय यात्रा गुर्जर भवन से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा। अकील आजाद/19/09/2024