19-Sep-2024
...


फेड के ब्याज दरों में कटौती से आया उत्साह मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी हावी रहने से आई है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की घोषणा से भी बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 236.57 अंक करीब 0.29 फीसदी ऊपर आकर 83,184.80 के उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 38.25 अंक तकरीबन 0.15 फीसदी बढ़कर 25,415.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 19 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। एनटीपीसी कोटक बैंक, टाइटन, नेस्ले इंडिया और सबसे अधिक लाभ वाले शेयर रहे। वहीं मारुति, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस के शेयर भी उछले। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के 11 शेयरों में गिरावट रही। इनमें अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, टीसीएस, जेएसडब्यू स्टील और एचसीएल टेक जैसे शेयर रहे। इसके अलावा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, एमएंडएम, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी गिरे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी आई। वहीं दोपहर के कारोबार में, यूरोपीय बाजार उछले। गत दिवस अमेरिकी बाजार में गिरावट रही। वहीं गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी बाजार खुलते ही नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गये। यह तेजी एशिया-पैसिफिक बाजारों और वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में उछाल के बाद आई, क्योंकि जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार शाम को 50 बेसिस पॉइंट की दर में कटौती की घोषणा की थी। बाजार खुलते समय सेंसेक्स 441 अंकों की बढ़त के साथ 83,389 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 782 अंकों के उछाल के साथ 83,730 के लेवल पर आ गया। वहीं निफ्टी 50 165 अंकों की बढ़त के साथ 25,542 पर दिखा और थोड़ी देर बाद ही यह 224 अंक बढ़कर 25,602 के स्तर पर आ गया। सभी सेक्टर्स में तेजी देखी गई, जिसमें आईटी इंडेक्स 1.55 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहे। गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2024