खेल
19-Sep-2024


मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ने श्रीलंकाई पूर्व खिलाड़ी और विक्टोरिया महिला टीम के कोच रहे दुलीप समरवीरा पर 20 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अब समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग नहीं कर पायेंगे। समरवीर पर विक्टोरिया की महिला टीम ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने इसी को आचार मानने हुए उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है। वह साल 2008 में पहली बार विक्टोरिया के बल्लेबाजी कोच बने थे। समरवीरा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘इंटीग्रिटी विभाग की जांच के बाद प्रतिबंध लगाया गया। अब समरवीरा आने वाले 20 साल तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में किसी भी प्रकार से काम नहीं कर पायेंगे। क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने भी उनपर लगाये गये प्रतिबंध को सही माना है। कमिंस ने कहा, हमारा मानना ​​है कि कोच के तौर पर उनका आचरण पूरी तरह से निंदनीय है और हम इस मामले में क्रिकेट विक्टोरिया के साथ हैं। समरवीरा इससे पहले महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम के सहायक कोच भी रहे थे। इस किकेटर ने श्रीलंका की ओर से अपने करियर में सात टेस्ट एवं पांच एकदिवसी खेले हैं। एक बार बाहर होने के बाद उन्हें वापसी का अवसर नहीं मिला गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2024