खेल
19-Sep-2024


चेन्नई (ईएमएस)। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने शुरुआत भारतीय बल्लेबाजी को ढ़हा दिया। हसन ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को को 6 रन पर पेवेलिन भेजा। इसके बाद हसन ने शुभमन को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। वहीं तीसरे नंबर पर उतरे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी 6 रन बनाकर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच हो गये। इस प्रकार हसन ने पहले 10 ओवरों में ही तीन विकेट ले लिए। मार्च 2020 में बांग्लादेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हसन अब एक तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित हो गये हैं। हसन की गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत मिली है और भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ गई है। हसन ने 2017 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश की टीम में शामिल होने के बाद से ही जोरदार प्रदर्शन किया है। साल 2019 में सीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तानी दौरे में भी इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 8 विकेट लिए थे। गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2024