खेल
19-Sep-2024


चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। इसी के साथ ही शुभमन के नाम एक अनचाहा रिकार्ड दर्ज हो गया है। वह घरेलू मैदान पर एक साल में तीन या उससे अधिक शून्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। शुभमन 2024 के घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत में भी शून्य पर आउट हुए थे। वहीं साल 2024 में पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक टेस्ट में तीन या उससे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले शीर्ष 7 बल्लेबाजों में एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं। शुभमन टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर एक कैलेंडर वर्ष में तीन या उससे अधिक शून्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले केवल चेतेश्वर पुजारा और दिलीप वेंगसरकर ही घरेलू टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए तीन से अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं। भारत के लिए घरेलू टेस्ट में नंबर 3 पर सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर्स गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2024