ट्रेंडिंग
19-Sep-2024
...


-हादसे का शिकार होते-होते बची, अगले स्टेशन पर रोककर बदला गया इंजन नई दिल्ली,(ईएमएस)। आपने रेलवे की कई घटनाओं के बारे में सुना और देखा भी होगा जिसमें कई ऐसे हादसे हुए जो अजीबो गरीब भी हुए है। कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिससे भारतीय रेलवे की खूब किरकिरी होती है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिससे रेलवे पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बच गई है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हैरानी वाली बात तो यह है कि ट्रेन करीब 30 मिनट तक जालंधर स्टेशन से गलत दिशा में चलती रही। 30 मिनट बाद नकोरडा जंक्शन पर जाकर ड्राइवर को होश आया फिर इंजन बदला गया और ट्रेन को वापस लाया गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री परेशान थे। कई यात्रियों ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर सवाल भी उठाए हैं। वहीं वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। घटना बुधवार रात 8 बजे की बताई जा रही है। इसकी वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ। बता दें कि वृंदावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में आता है। यह एक प्रमुख रेल रूट है जिससे गाड़ियां पश्चिम की ओर जाती है। इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से आते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में भी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास की है। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इससे करीब 13 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। टर्मिनेट की गई ट्रेनों में भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर शामिल है। सिराज/ईएमएस 19सितंबर24