खेल
19-Sep-2024
...


कुछ लोगों ने संन्यास को भी मजाक बना दिया चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह टी-20 प्रारुप में वापसी नहीं करेंगे। रोहित ने टी-20 विश्वकप के बाद इस प्रारुप से संन्यास ले लिया था पर हाल में कहा जा रहा था कि वह अपना फैसला बदल सकते हैं। इसी को लेकर रोहित ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। साथ ही कहा कि संन्यास के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी पर तंज कसते हुए रोहित ने कहा कि कुछ लोगों ने इसे मजाक बना दिया है। पर मैं ऐसा नहीं करुंगा। मैंने बिल्कुल सही समय पर टी-20 को छोड़ा है। रोहित ने कप्तान के तौर पर भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद संन्यास लिया था। रोहित ने कहा कि कुछ लोग संन्यास की घोषणा करते हैं लेकिन फिर खेलने के लिए लौट आते हैं, भारत में ऐसा नहीं हुआ है पर मैं अन्य देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं, वे संन्यास की घोषणा करते हैं पर फिर बदल लेते हैं। इसलिए आप वास्तव में कभी नहीं जानते कि कोई वास्तव में सेवानिवृत्त हुआ है या नहीं। मेरा निर्णय अंतिम है और मैं बहुत स्पष्ट हूं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी संन्यास से वापसी करते हुए विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से खेला था। इसी प्रकार बेन स्टोक्स ने भी एकदिवसीय से संन्यास लेने के बाद 2023 एकदिवसीय विश्व कप में खेला था। गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2024