-पुलिस को सीसीटीवी फुटेज का सहारा -लोगों में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता बहराइच (ईएमएस)। जनपद बहराइच के रायपुर राजा मोहल्ले में एक पीसीएस अधिकारी के घर दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान की चोरी हो गई। यह घटना तब हुई जब घर में कोई मौजूद नहीं था। पीसीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्तमान में सिद्धार्थनगर जिले के इटवा तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। एसडीएम मनोज कुमार अपनी माँ मीना कुमारी के साथ कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र गए थे। इस दौरान घर खाली था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की इस घटना का पता सुबह हुआ, जब परिवार के सदस्यों ने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पीसीएस अधिकारी मनोज कुमार के बड़े भाई चेन्नई में प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां मीना कुमारी बहराइच के हुजूरपुर ब्लॉक के सीएचसी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।