19-Sep-2024
...


चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरु हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अच्छी नहीं रही है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने शुरुआती तीन विकेट 58 रनों पर ही खो दिये। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 जबकि शुभमन गिल शून्य पर ही आउट हो गये। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी 6 रन ही बना पाये। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने संभलकर खेलते हुए टीम को लंच तक तीन विकेट पर 88 रनों पर पहुंचाया। लंच के समय तक यशस्वी ने 62 गेंदों पर 37 जबकि ऋषभ ने 44 गेंदों पर 33 रन बनाये थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही करते। भारतीय टीम ने इस मैच में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर उतारे हैं। तेज गेंदबाजो में आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मो सिराज हैं जबकि स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा शामिल हैं। दोनो ही टीमों की अंतिम ग्यारह : भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। बंगलादेश : शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, , लिटन दास , मेहदी हसन मिराजस, हसन महमूद, नाहिद राणा और तसकीन अहमद। गिरजा/ईएमएस 19 सितंबर 2024