मुंबई (ईएमएस)। दुबई में आयोजित दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (एसआईआईएमए) समारोह में फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए इस भव्य समारोह में पूजा ने अपने लोकप्रिय गानों पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। पूजा ने अपने प्रशंसकों के पसंदीदा गानों बुट्टा बोम्मा (फिल्म अला वैकुंठपुरमुलू) और सीटी मार (फिल्म दुव्वादा जगन्नाधम) पर धमाकेदार डांस किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म बीस्ट के हिट गाने अरबी कुथु पर भी परफॉर्म किया। पूजा की परफॉर्मेंस में उनकी एनर्जी और परफेक्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी प्रस्तुति के बाद पूजा ने कहा, प्रशंसकों के पसंदीदा गानों पर परफॉर्म करना मेरे लिए हमेशा एक अविश्वसनीय अनुभव होता है। उनका अटूट प्यार ही इसे खास बनाता है। दुबई की ऊर्जा और इस शहर का माहौल वाकई अद्भुत है। मुझे यहां परफॉर्म करते हुए बहुत मजा आया। पूजा के अलावा, निधि अग्रवाल, श्रिया सरन, अविका गोर, नेहा शेट्टी, और फारिया अब्दुल्ला जैसी अदाकाराओं ने भी अपने परफॉर्मेंस से इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में तमिल फिल्म मुगामूडी से की थी और उसके बाद से उन्होंने कई तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। उनकी पहली तेलुगु फिल्म ओका लैला कोसम थी, जिसमें उन्होंने नागा चैतन्य के साथ काम किया। हिंदी सिनेमा में पूजा ने साल 2016 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजो दारो से डेब्यू किया, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया था। इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 4, राधे श्याम, और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों में काम किया। अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो पूजा जल्द ही शाहिद कपूर के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा और फिल्म सूर्या 44 में नजर आएंगी। एसआईआईएमए अवार्ड्स में उनकी इस प्रस्तुति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पूजा सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक शानदार परफॉर्मर भी हैं। बता दें कि एसआईआईएमए अवार्ड्स दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में से एक है, जहां कई दिग्गज कलाकार और फिल्ममेकर्स अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इस बार भी, समारोह में दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की। सुदामा/ईएमएस 19 सितंबर 2024