राज्य
18-Sep-2024
...


गत रात्रि 12: 00 बजे से बुधवार रात्रि 09: 00 बजे तक 14137 छोटी एवं 1406 बड़ी प्रतिमाएं हुई विसर्जित भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम भोपाल द्वारा श्री गणेश उत्सव के दौरान डोल ग्यारस एवं अनन्त चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को पूर्ण विधि-विधान एवं ससम्मान विसर्जित करने की व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सभी विसर्जन घाटों पर सुनिश्चित की गई और इन व्यवस्थाओं के माध्यम से बुधवार रात्रि 09ः00 बजे तक 34856 छोटी एवं 2691 बड़ी प्रतिमाओं को ससम्मान विसर्जित कराया और विसर्जन हेतु मूर्तियों के विसर्जन घाटों पर आने का क्रम अभी भी जारी है। इसके अतिरिक्त सभी जोन क्षेत्रों के 22 स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां प्राप्ति केन्द्र एवं विसर्जन कुंड स्थापित कर नागरिकों को उनके घर के समीप ही विसर्जन की सुविधा उपलब्ध कराई गई जहां बड़ी संख्या में भगवान श्रीगणेश की छोटी प्रतिमाएं प्राप्त कर 24 विशेष विसर्जन वाहनों के माध्यम से पूर्ण विधि-विधान के साथ ससम्मान विसर्जित कराया गया। निगम ने शहर के सात विसर्जन घाटों पर क्रेन, बोट्स, आवश्यक संसाधनों/उपकरणों से लेस गोताखोर व फॉयर ब्रिगेड का अमला, बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था की है। उक्त व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग हेतु निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन ने निगम के सभी अपर आयुक्तों को नोडल अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। अनन्त चतुर्दशी पर भगवान श्री गणेश जी की छोटी एवं बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हेतु विसर्जन घाटों पर आने का क्रम निरंतर जारी है और मंगलवार, बुधवार की मध्य रात्रि 12ः00 बजे से बुधवार को रात्रि 09ः00 बजे तक सभी विसर्जन घाटों पर 14137 छोटी एवं 1406 बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जित कराया जा चुका है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शहर के खटलापुरा, रानी कमलापति, मालीखेड़ी, बैरागढ़, हथाईखेड़ा, शाहपुरा तथा प्रेमपुरा विसर्जन घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उक्त विसर्जन घाटों पर भगवान श्री गणेश की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्ण विधिविधान, ससम्मान एवं सुरक्षित ढंग से कराया जा रहा है। गत रात्रि 12ः00 बजे से बुधवार रात्रि 09ः00 बजे तक खटलापुरा घाट पर 336 छोटी एवं 152 बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है जबकि रानी कमलापति घाट पर 6242 छोटी एवं 243 बड़ी प्रतिमाएं, मालीखेड़ी विसर्जन घाट पर 755 छोटी एवं 43 बड़ी प्रतिमाओं, बैरागढ़ विसर्जन घाट पर 4191 छोटी एवं 189 बड़ी प्रतिमाओं, हथाईखेड़ा विसर्जन घाट पर 1385 छोटी एवं 153 बड़ी, शाहपुरा विसर्जन घाट पर 123 छोटी एवं 22 बड़ी तथा प्रेमपुरा घाट पर 1105 छोटी एवं 605 बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है। निगम द्वारा विसर्जन कार्य समाप्ति तक विसर्जन घाटों पर सभी व्यवस्थाएं निरंतर चाक-चौबंद बनाई रखी जा रही है। हरि प्रसाद पाल / 18 सितम्बर, 2024