राज्य
18-Sep-2024
...


समाजजनों ने दी विनयांजलि भोपाल (ईएमएस)। आर्यका दृढ़मति माताजी के सानिध्य में निरन्तर 10 सितम्बर से पूजाश्री माताजी की सल्लेखना चल रही थी निरन्तर संगस्त ब्रह्नचारिणी बहनें और साधक श्रद्धालु णमोकार मंत्र का जाप कर रहे थे। आज प्रातः 05.47 मिनिट पर उनका समाधि मरण हुआ। समाजजनों ने अपनी विनयांजलि अर्पित की। राजधानी के समीप तीर्थ क्षेत्र समसगढ़ में उनकी विधि विधान से अंतिम क्रिया अन्त्योष्टि की गई। इस अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे। समाज के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि 35वर्षीय ग्रहस्त अवस्था का नाम चंचल जैन जो नयापुरा मंदिर समिति कोलार के अध्यक्ष अनिल जैन की भतीजी और सुधीर जैन की धर्मपत्नि थी उनका 09 एवं 4 साल की दो बेटी भी हैं। जनवरी 2021 को चौथी स्टेज के लीवर कैंसर की जानकारी लगी उनकी 90 से अधिक कीमोथेरेपी हो चुकी थी उसके बाद चंचल ने परिवारजनों से सल्लेखना लेने का बताया और चौक जैन मंदिर में चातुर्मास कर रही आर्यका गुरूमति माताजी और दृढ़मति माताजी के सानिध्य में 10 सितम्बर को सल्लेखना प्रारंभ हुई और अन्न जल का त्याग कर मौन साधना में चली गई। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया जैन धर्म जैन सिद्धांत में जब शरीर काम नहीं करता कोई बड़ी बीमारी घेर लेती है तो अपना भव सुधारने के लिए स्वयं के कल्याण के लिए श्रावक साधु-संतों के सानिध्य में सल्लेखना धारण कर लेते हैं। यह प्रक्रिया जैन धर्म की आस्था से जुड़ी हुई है। अंतिम समय में इस क्रिया को बहुत पवित्र माना गया है। जैन धर्म इसे मृत्यु महोत्सव के रूप में मनाता है। ईएमएस, 18 सितम्बर, 2024