खेल
18-Sep-2024


रूनी का रिकॉर्ड भी टूटा म्यूनिख (ईएमएस)। हैरी केन के चार गोलों की सहायता से बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में डिनामो जाग्रेब को 9-2 से हरा दिया। इस मैच के साथ ही केन ने वायने रूनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब केन चैंपियंस लीग में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गये हैं। केन ने इस मैच में 19वें, 53वें, 73वें और 78वें मिनट में गोल किये और अब उनके कुल गोल इस टूर्नामेंट में 33 हो गये हैं जबकि रुनी के नाम 30 गोल का रिकार्ड था। यह 2016 के बाद पहली बार है जबकि चैंपियंस लीग के किसी एक मैच में किसी टीम ने 9 गोल किये हैं। इससे पहले बोरुसिया डॉर्टमुंड ने 2016 में लेगिया वारसॉ को 8-4 से हराया था। इस मैच की सफलता के साथ ही बायर्न ने नए कोच विंसेंट कोम्पनी के आने के बाद किसी यूरोपीय प्रतियोगिता में अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है। वहीं इस मैच के स्टार खिलाड़ी केन ने तीन गोल पेनल्टी पर किए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘दूसरी पेनल्टी के बाद मुझे पता नहीं था की तीसरी पेनल्टी पर क्या करना है पर मुझे खुशी है कि सभी में गोल करने में सफल रहा। जीत के बाद यह चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल वाला मैच था। भी शामिल था। गिरजा/ईएमएस 18 सितंबर 2024